थानाध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ की बैठक, सीसीटीवी लगाने की अपील
मो0शाहआज़म श्रावस्ती। जनपद में मल्हीपुर थाना अध्यक्ष जय हरी मिश्रा द्वारा व्यापारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य व्यापारियों के साथ सामंजस्य बढ़ाना और उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश देना था। जिसमें थाना अध्यक्ष ने व्यापारियों का हालचाल जाना और उन्हें सुझाव दिया कि सभी व्यापारी अपने-अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही यह दुकानों की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। वहीं थाना अध्यक्ष जय हरी मिश्रा ने बीते त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सभी व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का सहयोग सराहनीय बताते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही, उन्होंने आगामी दीपावली त्योहार को भी सही ढंग से मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष के इस कदम की सराहना की और सुरक्षा को लेकर दिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा और शांति के लिए अपील बैठक में व्यापारी संघ के सदस्यों ने भी अपनी सुरक्षा चिंताओं और सुझावों को साझा किया। थाना अध्यक्ष ने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि पुलिस व्यापारियों के साथ हर संभव सहयोग करेगी ताकि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।