Flash News

प्रथम अंतर विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के संकटमोचन शाखा में संपन्न हुए कराटे प्रतियोगिता में 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती एकता सिंह तथा विद्यालय के डायरेक्टर द्वय अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह व तीनों ब्रांच के प्रधानाचार्यो, एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम के साथ कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों मे
मां गंगा शिक्षा निकेतन तिलठी मिर्जापुर, मिश्रीलाल इंटर कॉलेज मवैया, आशीर्वाद इंटर कॉलेज लखनपुर मवैया, एस के इंटर कॉलेज तिलठी, विंध्य ज्ञान पब्लिक स्कूल शिव इंटर कॉलेज डंकीनगंज, बसंत इंटर कॉलेज नारघाट, एस डी पब्लिक स्कूल लालगंज, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल गोपीगंज, सनबीम स्कूल लहरतारा, डी बी डी पब्लिक स्कूल मटकीपुर औराई, कृष्णा पब्लिक स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय रहे।
फाइट का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा कि प्रथम स्थान प्राप्त किया डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन ने, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एस डी पब्लिक स्कूल लालगंज ने तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया मां गंगा शिक्षा निकेतन तिलठी मिर्जापुर ने
मानव अकादमी से सिंहान मुख्य रेफरी शशि शेखर शर्मा व सिंहान किसलय पटेल रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकट मोचन, नारघाट, लोहिया तालाब के टीचर प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल रहें।
कार्यक्रम के अंत में संकट मोचन ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती पूजा अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम कराटे टीचर अरुण विश्वकर्मा के अथक प्रयास से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button