डॉ. अनुज सरकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के लिये एम एल सी ने चलाए जन संदेश कार्यक्रम
पीड़ित सिपाही पंकज कुमार को न्याय दिलाने के लिये नौका विहार गोरखपुर में चला अभियान
(अभय पाण्डेय)
गोरखपुर,नौका विहार गोरखपुर में सुबह मा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह,एम0एल0सी0 के जन सन्देश कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय के साथ शिरकत किये सहित्यविद शिक्षक नंदा पाण्डेय।उक्त जन सन्देश कार्यक्रम में पीड़ित सिपाही पंकज कुमार को न्याय दिलाने एवम डॉ0 अनुज सरकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कर उनके द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के लिए दंडात्मक कार्यवाई करने को लेकर चलाए जाने वाले अभियान का एक हिस्सा था।इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शीतल पाण्डेय,पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर राधेश्याम सिंह,राम सिंह,बृजलाल तिवारी,अन्नू प्रसाद सहित सैकड़ों की तादात में प्रबुद्ध वर्ग,शिक्षक वर्ग व नौजवान साथियों की उपस्थिति रही।सभी ने समवेत प्रस्ताव पारित किया कि सरकार डॉक्टरों की फीस निर्धारित करे।विभिन्न जाँच की भी फीस निर्धारित करे।डॉक्टरों द्वारा मरीजों के तीमारदारों के साथ आए दिन किए जा रहे मार-पीट व हमलों पर रोक लगाए।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने शानदार उद्बोधन देते हुए यह आश्वासन दिया कि संघ मा0 देवेन्द्र कुमार सिंह के साथ इस संघर्ष में कदम-कदम पर साथ खड़ा है।पंकज कुमार को न्याय मिलने तक यह संघर्ष जारी रहे इसका आवाहन करते हुए सभी में ऊर्जा भरने का कार्य किया।