Flash Newsउत्तर प्रदेश
लेखपाल संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,एंटी करप्शन टीम पर लगाए गंभीर आरोप
लखीमपुर खीरी।तहसील धौरहरा के सभागार में हो रहे संम्पूर्ण समाधान दिवस में धौरहरा लेखपाल संघ अध्यक्ष शशांक शुक्ला की अगुवाई में लेखपालों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एस डी एम राजेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में एंटी करप्शन टीम पर लेखपाल संघ द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत लेखपाल साथियों को फंसाया जा रहा है।इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।इस मामले में एस डी एम राजेश कुमार ने बताया कि ज्ञापन समय सीमा के अंतर्गत शासन को भिजवा दिया जाएगा।