Flash Newsउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सिलिंग की भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा बरकरार

मुख्यमंत्री जी! कप्तानगंज के भू-माफियाओं पर कब होगी कार्रवाई?

रामनरेश अग्रहरी ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेजकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की लगायी गुहार

कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत भू-माफियाओं का वर्चस्व बरकरार है। नतीजतन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण अभियान में शुमार एंटी भू-माफिया यहां पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है। कहना न होगा कि बीते दिनो समाजिक कार्यकर्ता रामनरेश अग्रहरी द्वारा कप्तानगंज सिलिंग के भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा से संबंधित मुद्दा उठाने के बाद मीडिया ने इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद तहसील प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा टूटी और एक भू-माफिया के कब्जे से सिलिंग की जमीन को मुक्त कराते हुए नगर पंचायत कप्तानगंज को सुपुर्द किया था लेकिन दस बाद भी नगर पंचायत का उस भूमि पर बोर्ड नही लगा है। इसके अलावा आज भी लगभग ग्यारह एकड सिलिंग की भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा बरकरार है। इन भू-माफियाओं के खिलाफ रामनरेश अग्रहरी ने सूबे के वजीजेआला को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गये शिकायती पत्र मे समाजिक कार्यकर्ता रामनरेश अग्रहरी ने लिखा है कि जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज के बसहिया उर्फ कप्तानगंज स्थित सिलिंग की भूमि आराजी संख्या – 687, 688, 3295, 3324, 3336 व 3347, 3348, 3351(ग), 3352, 3369, 3449, 3822(क), 3843, 3846, 4048, 4050, 4087, 4078, 4081 व 4211(द) सीलिंग आदि नम्बरों के लगभग ग्यारह एकड जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा वर्षो से अवैध कब्जा किया गया है। पैमाईश कराकर इन अवैध कब्जाधारियो से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाना जनहित मे अति आवश्यक है। रामनरेश ने अपने पत्र में लिखा है कि इस प्रकरण में मणि बहादुर दास बनाम डीडीसी व अन्य द्वारा हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट दाखिल कर स्टे लिया गया जबकि याचिकाकर्ता की वर्षो पहले मृत्यु हो चुकी है। उन्होने याचिकाकर्ता के वारिश व वर्तमान समय मे मुकदमा के पैरवीकार पर सवाल उठाते हुए स्टे की असलियत जांच कराने की गुहार लगायी है।

तहसील की कोरमपूर्ति कार्रवाई, दस माह बाद भी नगर पंचायत का नही लगा बोर्ड

भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलन्द करने वाल व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे कहा है कि आराजी नम्बर 2128 व 2132 सिलिंग की जमीन कप्तानगंज के पंचायत अध्यक्ष सुशीला खेतान के चक से सटे है जिस पर अध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। उन्होंने बताया कि लगातार मुद्दा उठाने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार के अगुवाई मे 6 दिसंबर-2023 को सिलिंग की भूमि 2128 व 2132 को अवैध कब्जा से मुक्त कराते हुए नगर पंचायत कप्तानगंज को सुपुर्द कर दिया। किन्तु दस माह बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा सुपुर्द किये गये आराजी संख्या – 2128 व 2132 सिलिंग की भूमि पर नगर पंचायत कप्तानगंज द्वारा बोर्ड नही लगवाया गया है। इसके पीछे वजह यह है कि मामाला नगर पंचायत अध्यक्ष से जुडा है इस लिए नगर पंचायत के ईओ उस जमीन पर बोर्ड नही लगवा रहे है। रामनरेश का कहना है कि अब तक बोर्ड नही लगने के संबंध में जब ईओ से पूछा तो ईओ ने कहा कि नगर पंचायत मे पैसा नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button