Flash Newsउत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

सऊदी अरब कमाने गए मजदूर की हुई मौत – शव वतन वापसी को लेकर समाजसेवी अब्दुल हक से मिले परिजन

संबाद दाता संतोष सिंह सुलतानपुर सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर क्षेत्र के अंतर्गत देवपुर पोस्ट पलिया गोलपुर के रहने वाले मोहम्मद सफीक उम्र 26 पुत्र मोहम्मद मुंशी रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब गए थे तीन वर्ष बीत जाने के बाद अपने वतन वापसी के लिए 30 /10 / 24 को वापस आना था उसी दौरान रोज की तरह गाड़ी चला कर अपने मलिक अहमद खलप के घर पहुंचे घर पहुंचने पर मलिक ने बोला फ्रिज साफ कर लो तभी सफीक अहमद को करंट मार देने से उनकी मौत हो गई सफीक अहमद मृत्यु की खबर सुनकर बड़े भाई मोहम्मद कैश भी सऊदी अरब में रहते हैं भाई की मौत की खबर सुनकर भाई को देखने जब पहुंचे वहां के लोगों ने बताया आपके भाई को करंट मार दिया मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए मृतक के परिवार में समाज से भी अब्दुल हक से संपर्क किया अब्दुल हक ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर भेजा वह भारतीय दूतावास सऊदी अरब को मेल कर अधिकारियों के पर्सनल व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया अधिकारियों ने बताया कागज की कार्रवाई पूरी होते ही शव को जल्द से जल्द भारत भेज दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button