प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है – केशव मौर्य
हर पात्र लाभार्थियो को योजनाओ का लाभ जरूर मिलेगा - उपमुख्यमंत्री
पब्लिक की लहर।मिर्ज़ापुर।मझवां विधानसभा के पहाड़ी ब्लॉक स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इण्टर कालेज में शुक्रवार को मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उपस्थिति में ग्राम चौपाल,एवं स्वयं सहायता समुह कार्यक्रम व अमृत काल मे सहभागिता एवं अनुसूचित जाति मोर्चा बैठक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ढाई घंटे विलंब से पहुँचे उपमुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास,स्वयं सहायता समूह एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ अवलोकन किये।उसके बाद माँ सरस्वती के चलचित्र पर मालार्पण व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।स्वागत की कड़ी में स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कालेज के बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत गाकर आगंतुको का स्वागत किया गया साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने विशाल रूप वाले माला पहनाकर उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किए।उपमुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति असीम अरुण व राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली का भी जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।सभा स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ व सबका विकास हो रहा है,भारत आत्म निर्भर बन रहा है,समूह की दिदिया व बहने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जो सामान बना रही है वो प्रदेश व देश मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे बेचेगी।प्रधानमंत्री जी का सोच है की देश मे तीन करोड़ व प्रदेश में 30 लाख दिदिया लखपति दीदी के नाम से जाना जाए।और ए दिदिया स्वयं सहायता समूह मेहनत के साथ कार्य कर और आगे बड़े एवं अपने इनकम को बढ़ाए।मझवां विधानसभा के वासियो से मेरा एक हृदयस्पर्शी संबंध जुड़ा है।इसलिए आप लोग से निवेदन है की वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आप लोगो ने 35 हजार मतो से जीत दर्ज कराये थे अब मेरा कहना है इस बार 40 नही बल्कि जस्ट दूना 70 हजार मतो से जीत दर्ज कराने का पूरा प्रयास करे जिससे मझवां विधानसभा का भरपूर विकास की कड़ी अनवरत चलती रहे।हमारी यह सरकार ने मझवां विधानसभा के विकास के लिए अनेक परियोजनाओ को गति देते हुए तमाम विकास किए है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,एसपी अभिनंदन, सीडीओ विशाल कुमार,खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी मुनेश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह,जिलाध्यक्ष अपना दल रामलोटन बिंद,नगर पालिका अध्यक्ष मिर्ज़ापुर श्यामसुंदर केशरी,मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल,चुनार विधायक अनुराग सिंह,छानबे विधायक रिंकी कोल,नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा,एमएलसी श्यामनारायण उर्फ बिनीत सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया,सरोज कुशवाहा,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी,जिला सहमीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह,ब्लॉक प्रमुख इन्द्रबहादुर पांडेय,प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिंद,ग्राम पंचायत अधिकारी अक्षयवर यादव,मनीष कुमार मौर्य,ग्राम प्रधान भगेसर शुष्मा देवी,ग्राम प्रधान रानीचौकिया फूलचंद, समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।