Flash News

जांच में डीएपी उर्वरक वितरण में मिली अनियमितता, समिति के सचिव पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया शनिवार को साधन सहकारी समिति/ बी०पैकस मैलानी में प्राप्त शिकायत की जाँच की गई । समिति पर डीएपी उर्वरक वितरण में अनियमितता पाये जाने पर समिति के सचिव पवनेश कुमार के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1985 की धारा 3/7 तथा उर्वरक परिसंचलन आदेश 1973 के अधीन सुसंगत धाराओं में थाना मैलानी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुई है।किसान भाइयों से आग्रह है कि अपनी जोत के अनुसार आधार कार्ड से अपने नजदीकी प्रथिष्ठान से उर्वरक पीओएस मशीन से प्राप्त कर सकते हैं । उर्वरक प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 7289036484 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक शिकायत की जा सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button