Flash News

बालक-बालिकाओं के बीच भेदभाव आदि विषयों पर छात्राओं की दी गई जानकारी

– मिशन शक्ति के तहत राजकीय महाविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। जिला प्रोबेशन अधिकारी बांदा ने बताया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-05 विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाँदा महिला कल्याण विभाग द्वारा टाकशो विद आयडल्स गतिविधि का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं के साथ राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा की छात्राओं ने अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप जानकारी लेने हेतु प्रश्न किये गये, विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं द्वारा छात्राओं द्वारा पूंछे गये सवालों को जवाब दिया गया, जैसे बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर, बालक-बालिकाओं के बीच भेदभाव आदि विषयों पर छात्राओं को विशेष जानकारी मिली, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत लाभप्रद होगी। टॉकशो विद आइडल्स गतिविधि की मुख्य अतिथि श्रीमती मालती बासू, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बाँदा रहीं, उनके अतिरिक्त साहित्यकार श्रीमती छाया सिंह, डा. बन्दना कुमारी, एसोसिएट डीन सीओसीएस, डा. लक्ष्मी त्रिपाठी, एडवोकेट, महिला थाना बांदा की उप निरीक्षक श्रीमती स्नेहा सिंह, डा. कंचन सिंह, चिकित्सक, ज्योत्सना पुरवार, सामाजिक कार्यकत्री, श्रीमती दीपाली गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय महिला डिग्री कालेज, बाँदा, डा. सबीहा रहमानी, चिकित्सक व सामाजिक कार्यकत्री, असिटेंट प्रोफेसर डा. बन्दना कुमारी, डा. जयन्ती सिंह, सपना सिंह, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ऐसे कार्यकमों के आयोजनों से बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, जिज्ञासा तथा जीवन में आगे बढने की प्रेरणा व आत्मविश्वास का संचार होगा, साथ ही जनमानस में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होगी तथा बालिकाओं के निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button