Flash News
धान काटते समय दिखाई दिया विशाल अजगर,हड़कंप
जमुनहा-श्रावस्ती खेत में अजगर दिखने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना खेत मालिक को होने पर मालिक ने वन विभाग को दी।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमर पुरवा के मजरा ओदाही गांव के बढ़ई गांव के निवासी बुधई वर्मा के धान के खेत में निर्मावती पत्नी महेश कुमार मजदूरी पर धान काटने गई हुई थी,कि तभी धान काटते समय एक जहरीला सर्प दिखाई दिया। जिसकी सूचना खेत मालिक को दिया,वहीं खेत मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग हरदत्त नगर गिरनट रेंज के वन कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे सुशील कुमार, कुलदीप कुमार,आशुतोष कुमार वर्मा आपदामित्र, मुकेश कुमार,छत्रपाल, कमलेश कुमार, अर्जुन लाल ने सर्प का रेस्क्यू कर हरदत्त नगर गिरंट जंगल के अवसान कुंडी पौधशाला के आसपास जंगल में छोड़ दिया।