तहसील दिवस में राशन कार्ड पाकर खिल उठे चेहरे

जिला प्रभारी,पब्लिक की लहर
शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक चेतराम एडीएम (वि/या),एसपी , उप जिलाधिकारी , के साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।पूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक वीरपाल एवं पूर्ति निरीक्षक महेश बैठक में उपस्थित रहे ।तहसील दिवस में मुस्कान पत्नी पप्पू निवासी ग्राम पंचायत जार मानो ब्लॉक पुवायां , प्रीति पत्नी हरिशंकर निवासी ग्राम टाह विकासखंड खुटार ,सुशीला देवी पत्नी सुशील निवासी ग्राम पंचायत लढ़ौला विकासखंड सिधौली प्रिया पत्नी श्रीपाल निवासी ग्राम अटकौना विकासखंड खुटार,पूजा पत्नी धनपाल निवासी ग्राम पंचायत भायपुर विकासखंड सिधौली द्वारा अपने राशन कार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र जमा किए गए जिन पर उपजिलाधिकारी तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार एवं वीर पाल द्वारा लाभार्थियों को अंतोदय कार्ड जारी किए गए तथा जिनका वितरण विधायक से चेतराम द्वारा कराया गया।