Flash News
COVID-19 Lucknow News: लखनऊ में कोरोना से नौ की मौत, 940 नए मिले मरीज; इंदिरा नगर व गोमती नगर में सर्वाधिक
लखनऊ, COVID-19 Lucknow News Update: दिसंबर से फरवरी तक सुस्त रहे कोरोना वायरस ने मार्च के पहले हफ्ते से ही अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया था। होली की हुड़दंग के बाद महामारी का कहर अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। शुक्रवार को सात माह बाद एक ही दिन कोरोना से जहां नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं 940 नए मरीज मिले। पिछले 48 घंटों की बाद करें तो लखनऊ में 1875 संक्रमित मिल चुके हैं और 11 लोगों की जान जा चुकी है। इससे लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1122 पर पहुंच गई है।
सक्रिय मरीजों की संख्या में भी दो हफ्ते में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। मार्च के पहले हफ्ते में 200 तक की संख्या पर सिमट चुकी सक्रिय मरीजों की संख्या अप्रैल के पहले हफ्ते में 4587 तक जा पहुंची है। शुक्रवार को 252 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।