Flash Newsउत्तर प्रदेशकानपुर नगर-देहात

श्री राम रघुवर आश्रम में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

पब्लिक की लहर
कानपुर/ श्री राम रघुवर आश्रम नौबस्ता स्थित समाधि आश्रम में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। वहीं रक्तदान करने बाद सदगुरु अनुज मोहन दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से जहां एक ओर हम सामाजिक सहभागिता में प्रतिभागिता करते हैं तो वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने से खुद का शरीर भी स्वस्थ और मजबूत और निरोगी रखते है रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर के रक्त का  फिल्टराइजेशन हो जाता है तो वहीं दूसरी ओर हार्ट अटैक जैसी कई अन्य आपातकालीन बीमारियों का खतरा भी चला जाता है।
सदगुरु अनुज मोहन दास महाराज ने बताया कि एक रक्तदान से तीन जिंदगियां को बचाया जा सकता है रक्तदानियों द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आएगा और ब्लड बैंक द्वारा दिए गए कार्ड से यदि किसी भी अपने रिश्तेदार या अपने मित्र को कभी भी ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी तो उस कार्ड के माध्यम से उसकी जरूरत पूरी की जाएगी। वहीं रक्तदान करने वाले रक्तदानियों विमल श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, वीरेश मिश्रा, अमन , राहुल गुप्ता विजय करण यादव सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 वादा ब्लड बैंक ने इस कार्य में अपनी महती भूमिका अदा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button