ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,साले की मौत,जीजा गंभीर
मो0शाहआज़म जमुनहा-श्रावस्ती ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी कमलेश कुमार (32) पुत्र कृपाराम व उसके साथ कुलेराज (33) पुत्र छोटेलाल निवासी राघव जोत थाना रामगांव जनपद बहराइच जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरदरी गांव में बहिन के यहां करवा का सामान देने के लिए गए हुए थे,जहां से वापस लौटते समय मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बहराइच राजमार्ग पर स्थित भखला पुल के पास पहुंचने पर बगल से निकल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में कुलेराज पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है,जबकि कमलेश की हालत नाजुक है,वहीं सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस यू.पी 32 ईजी 4355 से चालक सुरजीत कुमार के साथ ईएमटी अनिल कुमार की सहायता से घायल को जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती करवाया।जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि मृतक कुलेराज के शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर प्रार्थना पत्र के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।