भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयाग राज से लौट रहे एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा

रोहित सेठ वाराणसी भारत विकास परिषद सृजन शाखा के द्वारा लक्ष्मी नारायण केसरी कविता केसरी व उनका परिवार एवं संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव के सानिध्य व प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल जी के गरिमा मई उपस्थिति में मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज से लौट रहे एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा सम्भो माता मंदिर, कबीरचौरा पर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 2000 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कीया एवं 600 पैकेट का वितरण कंपनी गार्डन रैन बसेरा में रुके हुए श्रद्धालुओं के लिए भी किया गया । इस कार्यक्रम को सुचारू से संचालन करने में तन, मन और धन से कविता केसरी का परिवार एवं सृजन परिवार के सदस्य नेहा वालिया प्राजंलि श्रीवास्तव अविनाश अस्थाना डा0 रमा सिंह रंजना उदय बेताल अल्का प्रीति सिंह संजय कुमार शुक्ला संध्या गुप्ता पूनम श्रीवास्तव मोना अनीता श्रीवास्तव शांभवी इत्यादि ने पूरी तरह से समर्पित होकर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।