Bhabhiji Ghar Par Hain की ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी आत्रे हुईं कोरोना संक्रमित, ख़ुद को किया आइसोलेट

नई दिल्ली, एंड टीवी के फेमस सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि फेमस एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे यानी ‘अंगूरी भाभी’ कोविड 19 की चपेट में आ गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ख़ुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी नहीं दी है। लेकिन स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस का कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद एक्ट्रेस ने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रही हैं। खबर के मुताबिक शुभांगी को हल्के फुल्के कोरोना के संक्रमण दिख रहे थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनाया टेस्ट करवाया और आज सुबह ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं एक्ट्रेस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘शुभांगी पिछले कुछ दिनों से ठीकत महसूस नहीं कर रही थीं। उन्होंने काम से भी कुछ दिन की छुट्टी ले ली थी। उन्हें हल्गी सर्दी, ज़ुखाम, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कल (4 अप्रेल) अपने कोविड टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट आते ही शुभांगी ने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है और वो घर पर ही क्वारंटाइन हैं’।