बांदा। सेवर्स आफ़ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि संस्था में सलमान खान के पास काल आया कि संजय सिंह ठाकुर पूर्व वार्ड मेंबर इंदिरा नगर बांदा के उनके छोटे भाई की तबियत काफी सीरियस है डाक्टर ने ब्लड को बोला है मैने अपना चेक करवाया तो 9.1 निकला जिसमे लेने से मना कर दिया कृपया मदद करे जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आसिफ बेग जी से संपर्क किया आसिफ फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और राज सिंह गौतम के लिए रक्तदान किया ये आसिफ बेग जी का 10वा रक्तदान था। बच्चे दान के अवसर पर सेवेर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, गंभीर मरीज के भाई संजय सिंह, प्रमोद आदि मौके पर उपस्थित रहे। हम सभी आसिफ बिग जी के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। और इस प्रकार की मदद करने के लिए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जो रक्तदान जीवनदान का कार्य है जिसे उनके द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
बुन्देलखण्ड की कृषि आत्मनिर्भर की ओरः सूर्य प्रताप शाहीOctober 20, 2024