Flash Newsउत्तर प्रदेशउन्नाव
नगर में हुआ प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
राकेश चौरसिया संवाददाता पब्लिक की लहर
बांगरमऊ उन्नाव ।गंज मुरादाबाद कस्बे में स्थित रामलीला मैदान में प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित लोगों के अलावा श्रीराम लीला समिति गंजमुरादाबाद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सबसे पहले नारद मोह की लीला का मंचन किया गया।
लीला के मंचन में दर्शाया गया एक बार की बात है देवर्षि नारद हिमालय पर्वत की एक गुफा में तपस्या कर रहे थे। तभी इन्द्र को भ्रम हो गया कि नारद मेरा सिंहासन लेना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने मित्र कामदेव को तपस्या भंग करने के लिए भेजा ।किन्तु वह असफल रहे । नारद जी को कामदेव पर विजय प्राप्त करने का अभिमान हो गया। इसी अभिमान को दूर करने केलिए भगवान विष्णु ने अपनी माया का प्रयोग किया और नारद के मोह को भी दूर किया।।