Flash News

युवाओं में नशे की लत व मादक द्रव्यों के सेवन विषय जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।**

जिला प्रभारी,पब्लिक की लहरशाहजहांपुर/मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में शहर के अंटा चौराहा स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में युवाओं में नशे की लत व मादक द्रव्यों के सेवन विषय पर आधारित एक जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी, डिप्टी सी एम ओ डॉ मनोज मिश्रा, डॉ रूपक श्रीवास्तव, प्रबंधक कौशल विकास केंद्र रणधीर सिंह,समाजसेवी मुकेश परिहार, अरिवंद मिश्रा, नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, डॉ नंदिनी सक्सेना, डॉ प्रीति शुक्ला, मानवता वेलफेयर सोसाइटी से नीरा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए बताया कि युवाओ में नशे की आदत उनके लिये ही नही बल्कि उनके परिवारों के लिये भी अभिशाप है। अतः सभी युवाओं को नशे की लत व अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए और सदैव अपने जीवन मे सकरात्मक होकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निरन्तर ईमानदारीपूर्वक प्रयासरत रहना चाहिए साथ ही सभी से आगामी एक सप्ताह तक विभिन्न पैम्फलेट व अन्य आई ई सी मटेरियल द्वारा जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को भी इसके प्रति जागरूकता का आव्हान किया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप ने युवाओं से हर प्रकार के नशे की लत से दूर रहने व विभिन्न शारीरिक, सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बन राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी ने कहा कि नशा आज देश की ज्वलंत समस्या है, वह युवा पीढ़ी को लगातार गिरफ्त में ले रही है। बच्चे अपने माता पिता से सीखते हैं, माता पिता को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए स्वयं आगे आकर इस बुराई को दूर करने में सहायक सिद्ध होना होगा। स्वस्थ होना अपने आप मे अमूल्य धन है। डिप्टी सी एम ओ डॉ मनोज मिश्रा ने भी युवाओं को नशे के विरुद्ध दृढ़ता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया, पी एस डब्लू डॉ नंदिनी सक्सेना ने युवाओं को शपथ दिलाते हुए इस जागरुकता अभियान में आगे आने का आव्हान किया, मुकेश परिहार ने भी अपनी ऊर्जावान वाणी से युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम में नशा मुक्ति से सम्बंधित पोस्टर्स का भी विमोचन किया गया व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए और समस्त युवाओं को आगे आकर इस बुराई को समाप्त करने के लिये अपने प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। युवाओं ने ग्रुप बनाकर चार्ट पेपर पर नशा मुक्ति के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम आयोजन में हिमांशु सक्सेना, विशाल वर्मा, शुभम कनौजिया, विशाल सिंह,पुष्प राज सहित कौशल विकास केंद्र के शैलेन्द्र, सचिन सक्सेना, शिवांगी गुप्ता,मुकुल शर्मा, आयुष सक्सेना, फरीन, निशा, श्रेष्ठा सहित अन्य शिक्षक व स्टॉफगण का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button