अल्पिका अवस्थी ने किया जेआरएफ क्वालीफाई

लखीमपुर खीरी।नगर पंचायत धौरहरा निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व धौरहरा विधायक के भाई गोपाल शंकर अवस्थी की पुत्री अल्पिका अवस्थी ने बहुविख्यात यूजीसी नेट की परीक्षा में 99.808 परसेंटाइल स्कोर के साथ हिंदी से जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। इस परिणाम की खास बात यह है की हिंदी जैसे विस्तृत विषय के लिए सारी तैयारी की पढ़ाई खुद से ही की गई है।किसी कोचिंग या इंस्टिट्यूट में नहीं। यूजीसी नेट जैसी परीक्षा में हिंदी विषय हेतु परीक्षार्थियों की लंबी कतार और ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती है। ऐसे में स्वयं से तैयारी करके जेआरएफ के लिए उत्तीर्ण होना अपने आप में मील का पत्थर है।
अल्पिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज धौरहरा में करने के बाद युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर से हिंदी में स्नातक परास्नातक करने के बाद 2022 के बी एड किया।अल्पिका ने इस से पहले तीन बार नेट,टेट,सी टेट परीक्षाएं उत्तीर्ण की।अल्पिका की माता कुशल गृहणी व पिता शिक्षक होने के साथ साथ किसान हैं। वैसे ये उनकी खुद की मेहनत और लगन का परिणाम है जो अन्य लड़कियों के लिए एक नजीर है।अल्पिका अवस्थी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,गुरुजन एवं ईश्वर को देती हैं।