Flash News
Akshay Kumar के बाद गोविंदा भी हुए कोरोना वायरस का शिकार, एक्टर ने बताया तबीयत का हाल
नई दिल्ली, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संकट पैदा हो गया है। कई फिल्मी सितारे इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। रविवार सुबह अक्षय कुमार ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बताया था। अब शाम होते-होते दिग्गज अभिनेता गोविंदा के भी इस महामारी के चपेट में आने की खबर है।
गोविंदा ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद दी है। अभिनेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने अपने सभी करीबियों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। गोविंदा ने बताया है कि उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेता ने अपने बयान में कहा, ‘मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं और कोरोना वायरस लड़ने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं।’