Flash Newsउत्तर प्रदेश
अभिषेक ने पत्रकारिता क्षेत्र में कस्बा खमरिया पंडित का नाम किया रोशन,उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
लखीमपुर खीरी। खमरिया कस्बे के निवासी अभिषेक मिश्र ने यूजीसी नेट की परीक्षा 87 परसेंटाइल स्कोर के साथ उत्तीर्ण की। उन्होंने इस परीक्षा में जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय से भाग लिया था और साथ ही वह अब इस विषय में पीएचडी की पढ़ाई करने के पात्र हैं। अभिषेक खमरिया के व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्र के बेटे हैं। उन्होंने यह परीक्षा मात्र दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण कर ली।
छात्र अभिषेक ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई खमरिया कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से की। जिसके बाद वह स्नातक करने काशी हिंदू विश्वविद्यालय चले गए। इसी वर्ष अभिषेक ने पत्रकारिता से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। जिसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हैं।