हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी गिरफ्तार,अवैध पिस्टल सहित मैगजीन बरामद*
इमरान खान सुल्तानपुर-अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक *विपिन मिश्रा* के आदेश पर चल रहेअपराधियो की गिरफ्तारी अभियान में *सीओलम्भुआ सतीश चन्द्र शुक्ला* के नेतृत्व में निकलीएटीएस व पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी *प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुरुजी पुत्र राम चन्द्र श्रीवास्तव निवासी किशुनदासपुर थाना कादीपुर* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार इस शातिर अपराधी पर *गैर इरादतन हत्या,लूट* जैसे कई संगीन आपराधिक मुकदमे जनपद व गैर जनपदों में है दर्ज,जानकारी मुताबिक *साल 2019 में राजस्थान में हत्या के प्रयास व लूट मामले में गिरफ्तार होने के बाद 7 साल की सजा* काट बाहर आने पर इस हिस्ट्रीशीटर ने अवैध असलहों के खरीद फरोख्त का कारोबार किया था शुरू,एटीएस व पुलिस टीम ने वैतिखुर्द निर्माणधीन टोलटैक्स के पास से *अवैध 2 पिस्टल 32 बोर व 4 मैगजीन* के साथ गिरफ्तार करने में पाई सफलता,सीओ लम्भुआ *सतीश चन्द्र शुक्ला* के कुशल नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी,इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गिरफ्तारी में *निरीक्षक भारत भूषण तिवारी एटीएस इकाई प्रयागराज/वाराणसी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश सिंह थाना चांदा,उप निरीक्षक रितेश सिंह एटीएस इकाई प्रयागराज/वाराणसी,आरक्षी जितेन्द्र कुमार,शशि भूषण सिंह,सदानन्द यादव,नवीन कुमार सिंह, पंकज यादव,,नीरज कुमार,राकेश यादव एटीएस इकाई प्रयागराज/वाराणसी, कांस्टेबल मुकेश सागर थाना चांदा* की रही अहम भूमिका,गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी।