10/12 का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत–
पब्लिक की लहर लखीमपुर खीरी।आई.सी.एस.ई. तथा आई.एस.सी 2021 के घोषित हुए परीक्षा परिणामो में लखनऊ पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में अग्रणी स्थान बनाया। विद्यालय में इस सत्र में आई.सी.एस.ई. (कक्षा 10) तथा आई.एस.सी. (कक्षा 12) में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 153- 103 थी,विद्यालय का परीक्षाफल शत -प्रतिशत रहा। इस वर्ष कोरोना काल में परीक्षा परिणाम विगत पिछले परीक्षाओं के आकलन के आधार पर निर्धारित किए गए । आई.सी.एस.ई. 2021 परीक्षा में स्वयं गर्ग ने 98% अंक लाकर प्रथम, ऋषिका अग्रवाल ने 97.6% अंक लाकर द्वितीय तथा वृंदा अग्रवाल ने 97.4% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आई .एस.सी. 2021 परीक्षा में आयुष शर्मा ने 98.5% अंक लाकर प्रथम,कुशाग्र पांडे ने 98.25% अंक लाकर द्वितीय तथा आरुषि अग्रवाल ने 97.75% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि आई.एस.सी. 2021 परीक्षा में इस वर्ष विद्यालय में 21 छात्रों ने तथा आई.सी.एस.ई.की परीक्षा में 48 छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किये।
आई.सी.एस. 2021 परीक्षा में प्रथम आये आयुष शर्मा के पिता श्यामजी शर्मा एक व्यापारी हैं । वह भविष्य में अपने पिता के कार्य को शिखर पर लाना चाहता हैं। आई.सी.एस.सी.2021परीक्षा में प्रथम आये स्वयं गर्ग के पिता अतिन गर्ग भी एक व्यापारी हैं । वह भविष्य में एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं। इस वर्ष विद्यालय में आई. सी.एस.ई.की परीक्षा में 48 तथा आई. एस. सी. परीक्षा में 21 छात्र-छात्राओं ने 90% से भी अधिक अंक लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी प्रतिभावान छात्रों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं दी।