हत्या करने वाला1 शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर पुलिस को आवेदिका सुरसती पत्नी, रंगीलाल निवासी ग्राम माती थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा, अपने बेटे संदीप गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी मुकदमा दर्ज कराया था, थाना क्षेत्र नगराम में बरामद एक अज्ञात शव की फोटो देखकर शिनाख्त मॄतक संदीप के रूप में की कई, नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी से सख्ती से पूछताछ की गई तो अपना जुर्म इकबाल किया,मॄतक संदीप को अभियुक्तगण अभिषेक व प्रदीप गौतम ने अभियुक्त मुन्ना यादव के कहने पर थाना नगराम क्षेत्र में जंगल में लेजाकर डंडों से पीटकर व चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया,जमीन का पैसे का लेन-देन पर संदीप की हत्या की कई,3 अभियुक्तगण अभिषेक प्रदीप गौतम व मुन्ना यादव को न्यायालय भेजा जा चुका है, एक अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था, थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के सख्त आदेशों के बाद पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही थी, तभी अभियुक्त सुखराम रावत निवासी ग्राम माती थाना बिजनौर लखनऊ को ग्राम अनूपखेड़ा अण्डरपास के समीप सिसेडी जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,