हार्ट अटैक आने से नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी जमीन पर गिरा, मैदान पर ही हो गई मौत

नई दिल्ली, क्रिकेट। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, क्योंकि ये खेल जितना मजेदार है, उतना ही जानलेवा है। वहीं, जब एक क्रिकेटर की मौत क्रिकेट के मैदान पर होती है तो फिर इस खेल पर थोड़ा सा कलंक लग जाता है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है, जहां क्रिकेट के मैदान पर एक क्रिकेटर का निधन हो गया। हालांकि, इस क्रिकेटर की मौत गेंद लगने से या फिर किसी अन्य कारण से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है।
बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच में खेलते समय 47 वर्षीय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। खिलाड़ी के मौत की वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें वह नॉन स्ट्राइक पर खड़ा और बैठता चला जाता है और कुछ ही पलों में वह जमीन पर लेट जाता है। इस क्रिकेटर की पहचान बाबू नलवाडे के रूप में हुई है, जो एक लोकल खिलाड़ी था। अंपायर खिलाड़ी के पास पहुंचा है, लेकिन खिलाड़ी बेसुध रहता है।