Flash News
सुखबीर एग्रो एनर्जी ने कराया कर्मचारियों का वैक्सीनेशन

Pl News पुवायां।थाना क्षेत्र के गांव इनायतपूर में स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी ने करोना कॉल को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाकर अपने कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया। कैंप के दौरान लगभग 200 कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया गया।पुवायां क्षेत्र की सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश चंद मिश्रा ने बताया कि कोरोनावायरस तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मिल प्रशासन ने तमाम कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराने का फैसला लिया है जिसके तहत शुक्रवार को मिल परिसर में ही स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया स्वास्थ्य कैंप के तहत लगभग 200 कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगवाए गए। साथ ही मिल प्रशासन ने तमाम कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया।