सडक हादसे मे मौत पर क्षेत्रीय विधायक गांव पहुंच कर परिजनो को बंधाया ढाढस
Sतीश त्रिपाठी संवाददाता औरास औरास । 25जुलाई पब्लिक की लहर।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास सई नदी पुल के पास शनिवार रात बाइक सवार से मारपीट कर एक युवक उसकी बाइक छीनकर लखनऊ की तरफ भागने लगा । सूचना पर यूपीडा की सतर्कता टीम ने पीछा कर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।औरास के गांगन निवासी रंगीलाल 28 शनिवार रात 8 बजे बाइक से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसव से मार्ग से लखनऊ से औरास आ रहा था। जैसे ही वह औरास सई नदी पुल के पास पहुँचा की वहाँ खड़ा एक युवक ने हाथ देकर बाइक रूकवाई। बाइक रूकते ही युवक ने बाइक की चाबी निकाल ली और रंगीलाल का हेलमेट छीन कर हेलमेट से ही उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया । जिस पर रंगीलाल एक्सप्रेस वे के नीचे कूद गया। युवक बाइक लेकर पैदल ही लखनऊ की तरफ भागने लगा ।घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा की एम्बुलेंस ने घायल रंगीलाल को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। वही सतर्क पीआरबी व यूपीडा की सतर्कता टीम ने करीब एक किमी पीछा कर युवक को बाइक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार ने बताया युवक बिहार प्रांत का रहने वाला है और मानसिक विक्षिप्त है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।