वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हुईं एक्ट्रेस नगमा, कहा- ‘वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद
नई दिल्ली, बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को अपना शिकार बनाया है। इस महामारी का असर लगातार जारी है और आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सितारों को भी अपनी चपेट में लेती जा रही है। अब इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और राजनेता नगमा का नाम भी शामिल हो गया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज लेने के बावजूद वह इस वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी नगमा ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है और इससे बचने के लिए जरूरी उपाय कर रही हैं। इस बात की जानकारी नगमा ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।