विधायक बाबूराम पासवान ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
पूरनपुर – उन्हें गोमती उद्गम स्थल आने का न्योता दिया जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर के निकट भविष्य में उद्गम आने का कार्यक्रम तय करने की बात कही। विधायक बाबूराम पासवान ने गन्ना कॉलेज को ग्रांट पर लेने, सड़कों के निर्माण को लेकर आज बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत के साथ मुलाकात की। गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर शर्मा भी उनके साथ रहे। उन्होंने कालेज को ग्रांट पर लेने की सारी औपचारिकताएं पूरी करने की जानकारी दी। होल्ड पड़े माधोटांडा ब्लाक को शुरू करने की मांग पूर्व प्रधान योगेश्वर सिंह, पत्रकार निर्भय सिंह व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर विवेक सिंह के साथ जाकर विधायक बाबूराम ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। जिस पर आश्वासन मिला है। विधायक ने गोमती उदगम पर आने का न्योता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया, जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि सही माहौल में मुख्यमंत्री जी से वार्ता हुई है और बताए गए काम शीघ्र होंगे। योगी जी का उद्गम आने का कार्यक्रम भी लग रहा है।