विकासखंड जोगिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर जावा के कोटेदार राशन बांटने में कर रहा वर्मा मनमानी
सिद्धार्थ नगर संवाददाता
जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड जोगिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर जावा में कोटेदार के मनमानी से त्रस्त होकर सभी ग्रामीणों ने मोर्चा खोला और कोटेदार के प्रति इकट्ठे होकर के प्रार्थना पत्र देकर निरीक्षक को बुलाया गया जिसमें उनको सारी बात कोटेदार की हरकत को बताया इस क्रोना काल में जहां राशन शुल्क मिलता है वही पैसे की मांग किया जाता है और राशन को निशुल्क पूर्ण देना चाहिए वही कोटेदार 1 किलो यूनिट पर प्रति कटाई करता रहता है जिससे जो है जिसको 5 अनुच्छेद है वह 4 किलो 5 किलो काट लिया जाता है इस कटौती को रोकना चाहिए और इसके हरकत जब राशन लेने जाना होता है बात करते समय बाद बार अवध के साथ पेश आता है और सही से राशन नहीं देता है ग्रामीणों का आरोप है बंद होकर के लोगों ने हटाए जाने की उठाई मांग राम स्नेही, हैदर अली अजमेर विनोद कुमार राकेश यादव रूपेश पाण्डे आदि ने सुरेश कोटेदार को नोडल अधिकारी के साथ पहुच कर जानकारी ले ते समय भी नोडल अधिकारी से भी उलझ गए और ग्रामीणों ने एक सुर में हटवाने की बात करते हुए ग्रामीणों ने मांग कर दिया है