रोडवेज बस की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की गई जान
शाहजहांपुर ।पुवायां बड़ा गांव के तुलाराम बाबा मंदिर के पास रोडवेज बस के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवक की आपस में भिड़ंत हो गई जिस रोडवेज से एक्सीडेंट हुआ उस रोडवेज बस में एक पुलिस विभाग का व्यक्ति बैठा हुआ था उसने बस को रुकवाया और थाना कार्यवाहक रामेद्र सिंह को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और मौके से दोनों को उठवा कर सीएचसी भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया थाना कार्यवाहक रामेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का सत्यपाल (35) पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम सोहक पोस्ट मोहम्मदपुर ताजपुर थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी सतपाल के दो पुत्र भी हैं जिनका नाम वैभव (13) दूसरा नितिन (8)दूसरे दूसरे मरने वाले व्यक्ति कृष्णपाल मौर्य(38) पुत्र बहादुर निवासी सोहक के ही हैं कृष्णपाल के तीन बच्चे हैं लड़की रूबी(20)अरून(15) एवं सलोनी(7)है सत्यपाल अपने साले को ससुराल छोड़ने के लिए कृष्णपाल को भी साथ लेकर गए थे साले को छोड़कर ससुराल से वापस घर आते समय यह हादसा हुआ