Flash News
रामसहोदर ने खून देकर बचाई बालिका की जान*।
आदित्य त्रिवेदी जिला संवावदाता पब्लिक की लहर हमीरपुर* बीते दिनों से एक बीमारी के चलते जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती बालिका पूजा पुत्री रामधनेश निवासी चमौली मौदहा की जांच होने पर चिकित्सको ने जब खून कम होने की बात कही तो पीजिता के पिता परेशान हो गये परंतु वह हार नही माने काफी प्रयास करते रहे पर खून नही मिल सका तब किसी के माध्यम से उनको बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे पता चला तो वह समिति से मदद मांगने पहुंचे उनकी बात सुन समिति ने फौरन लोगो से संपर्क करना प्रारंभ किया जिसपर संपर्क मिलने पर चंडौत निवासी रामसहोदर ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीडित बालिका के लिये एक यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर तत्काल बालिका के पिता को सौंपा तथा जल्द चढवाने को कहा।