यौन अपराधशिशु संरक्षण हेतु जुडिशियल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा कार्यशाला
सिद्धार्थ नगर संवाददाता। दिनांक 25-07- 2021 को जनपद सिद्धार्थनगर मैं यौन अपराध शिशु संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम मैं कानून की बारीकियों को समझने हेतु जुडिशल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट लखनऊ से संचालित हुई कार्यशाला में प्रतिभाग किया l सिद्धार्थ नगर में कार्यशाला की अध्यक्षता अपर जिला जज पॉक्सो कोर्ट श्री अभय कृष्ण तिवारी द्वारा की गई l कार्यशाला में लखनऊ से विशेषज्ञों के द्वारा अभियुक्तों को निष्पक्ष दंड की कार्यवाही किए जाने हेतु लोक अभियोजक की भूमिका , पीड़ित का मेडिकल एग्जामिनेशन , ट्रायल के दौरान तथ्यों का प्रस्तुतीकरण , पीड़ित का मनोविज्ञान तथा विभिन्न अभिलेख न्यायालय के निर्णय ओ के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई l कार्यशाला में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर, अरुण चंद क्षेत्राधिकारी बासी, प्रदीप यादव क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ , दयानंद प्रसाद एसपीओ , पवन कुमार पाठक, कुशल पाल सिंह व अन्य लोक अभियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया l