यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने किया पौधरोपण

संवाददाता राम सुभावनबल्दीराय सुलतानपुर प्रकृति एवं मानव का संबंध अनादिकाल से एक दूसरे का पूरक रहा है। भारतीय संस्कृति में तो वृक्षों की पूजा का विधान पर्यावरण के प्रति हमारी परंपरा के आदर भाव को दर्शाता है। प्रकृति दोहन ही आज हमारा सबसे बड़ा शत्रु है। जीवन को बचाने के लिए प्रकृति संरक्षण व वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। यह बातें सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर बल्दीराय में आयोजित वृक्षारोपण एक पौधा एक संकल्प कार्यक्रम के अवसर पर एसडीएम विदुषी सिंह ने कही।उन्होंने मानव जीवन के लिए वृक्षों के महत्व व प्रकृति संरक्षण पर विशेष बल दिया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर बल्दीराय में पौधरोपण किया गया। इसमें यू.पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) तहसील इकाई बल्दीराय की सहभागिता रही।क्षेत्र के सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल में पौधे रोपे गए।इस दौरान थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल/प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ,जिला कोषाध्यक्ष निसार अहमद,तहसील अध्यक्ष पवन दूबे, लक्ष्मी नारायण तिवारी,महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला मौजूद!