Flash News
मानव जीवन के लिये संजीवनी है बृक्षारोपण-बाल्टी बाबा
अभय पाण्डेय
कुशीनगर, मानव जीवन के लिये बृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।मनुष्य के जीवन के लिये बृक्ष संजीवनी का काम करता है।उक्त बातें यूपी एग्रो के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा ने तमकुही विधानसभा के मंगुरी पट्टी में बृक्षारोपण कार्यक्रम में कहीं।
मंगुरी पट्टी में भाजपा द्वारा संचालित सेवा ही संगठन के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्य मंत्री बाल्टी बाबा ने फलदार व छायादार बृक्ष लगाये।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे