भारतीय किसान यूनियन ने बिजली घर गंगसरा पर किया धरना प्रदर्शन
पुवायां (शाहजहांपुर ) भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिजली घर गगंगसरा में धरना प्रदर्शन किया। गंगसरा बिजली घर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नथापुर, तेंदुआ फार्म, गंगसरा, गुटैया, विलंदापुर, के किसानों को बिजली की गंभीर समस्या को लेकर जिसमें 24 घंटे में चार-पांच घंटे लाइट आती है। बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। और कम वोल्टेज की बहुत बड़ी समस्या है। बिजली घर गंगसरा में संविदा कर्मचारियों के द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है। जब कोई किसान फोन करता है। तो बिजली कर्मचारियों के द्वारा गाली गलौज किया जाता है बिजली घर में कोई लाइन मैन नहीं लगा है। जिससे कि क्षेत्रीय किसानों को बहुत ज्यादा समस्या होती है। इन सभी समस्याओं को लेकर बिजली घर पर कई घंटे तक प्रदर्शन किया और जेई गंगसरा को धरना स्थल पर बैठाया। बाद में एसडीओ खुटार मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदर्शन में सुमित शुक्ला, भगवान शरण यादव, अनीता पटेल, रमाकांत कश्यप, प्रांशु शुक्ला, मनजीत सिंह, बलवंत सिंह, आदित्य बाजपेई, पंकज शुक्ला, विकास शुक्ला, विनय शुक्ला समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।