Flash News
भाजपा से नमित की टिकट होने पर समर्थकों ने जताई खुशी, बांटी मिठाई
शाहजहापुर।खुटार भाजपा से नमित दीक्षित को ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताई और मिठाई बांटकर बधाई दी। इस दौरान समर्थकों ने खुशी में आतिशबाजी भी छुडाई। भाजपा मंडल महामंत्री विजय शंकर अवस्थी ‘सोनू’ के प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए समर्थकों ने भाजपा प्रमुख पद प्रत्याशी नमित दीक्षित के पिता वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश दीक्षित, लखीमू उनके चाचा तरुण दीक्षित, ज्ञानेश दीक्षित, वरिष्ठ एडवोकेट जयशंकर अवस्थी को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर राजेश मिश्र, रिषभ अवस्थी, राजू गुप्ता, तोता शुक्ला, पवन सक्सेना, पारूल मिश्रा, आशीष गुप्ता, सतनाम सिंह, बंटू गुप्ता, डॉ विवेक मिश्रा, सुनील गुप्ता, गौतम अवस्थी, बबलू, दीपू अवस्थी, शिवा, मंडल उपाध्यक्ष सत्यपाल गुप्ता, हरिओम मिश्र बबलू आदि तमाम लोग मौजूद रहे।