प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में सेना को अत्याधुनिक अर्जुन टैंक सौंपा। इसके अलावा पीएम कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह लगभग 330 बजे कोच्चि पहुचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन बैटल टैंक (M-1A) सौंपा। अर्जिन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। इस दौरान पीएम ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया। इसके बाद वह लगभग 3:30 बजे कोच्चि पहुचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनका आत्मानिभर भारत के विजन को पूरा करने में योगदान होगा।
कोई भी भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकता। दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जो हम उस हमले में शहीद हुए। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी: पीएम मोदी