Flash News
पोषण पखवारा के तहत हुआ गोदभराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम
धौरहरा खीरी। विकास खण्ड धौरहरा में बाल विकास परियोजना के तहत रेखारानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंन्द्र लाला पुरवा में विधायक प्रतिनिधि व विभाग की सुपरवाइजर शिवरानी पोषण पखवाड़ा के तहत गोद भराई,अन्नप्राशन का कार्यक्रम संम्पन्न कराया। आपको बताते चलें बाल विकास परियोजना कार्यालय धौरहरा की तरफ से नगर पंचायत क्षेत्र के सरोजनीनगर(लालापुरवा) केन्द्र पर सोमवार को धौरहरा विधायक के प्रतिनिधि गोपाल शकंर अवस्थी व सुपरवाईजर शिवरानी द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत अन्नप्राशन व गोदभराई का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।इस मौके पर तमाम ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।