पैसा निकालने के बाद अधूरे कार्य को छोड़ कर भागे नगर निगम के ठेकेदार!
पब्लिक की लहर( अरूण बाथम जिला क्राइम रिपोर्टर)शाहजहांपुर।नगर निगम बनने के बाद महानगर में नाली निर्माण एवं रोड चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू किया गया था।लेकिन अपने चहेते ठेकेदारों को रेवड़ियों की तरह काम बांटने वाले नगर निगम के चहेतों ने पैसा भी निकाल लिया और अधूरे काम छोड़कर ठेकेदार फरार हो गए।जिसकी वजह से महानगर निवासियों का जीना मुहाल हो गया है।
जी हां हम बात कर रहे हैं। ग्रीन वैली स्कूल से मेजबान की ओर जाने वाले रोड की जिसके चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का कार्य बहुत ही तेजी से शुरू किया गया था।लेकिन दोनों साइडों में मोहल्ले में रोड किनारे बने मकानों को बीच-बीच में जगह-जगह चौड़ीकरण कर अधूरा काम छोड़ दिया गया।सूत्रों की माने तो पैसा भी पूरा निकाल लिया गया लेकिन काम जस का तस पड़ा हुआ है।जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लंबा जाम लगता है। नाली निर्माण की अगर बात की जाए तो निर्माणाधीन नाली की खुली सरिया छोड़कर ठेकेदार ने मौत को दावत दी है।जिस नाली में गिरने की वजह से कई जानवर घायल हो चुके हैं और आए दिन छोटे-छोटे बच्चे रोड किनारे निकलते समय नालियों में गिरकर घायल हो जाते हैं। जबकि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कानों में तेल डालकर बैठे हुए हैं।क्योंकि कोई पूछने वाला तो है ही नहीं आखिर यह कार्य क्यों नहीं हुआ?प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अगर चौड़ीकरण ही करना था तो पूरा करना चाहिए था अन्यथा दोनों ओर जगह-जगह चौड़ीकरण कर बीच-बीच में छोड़कर रोड की दुर्दशा कर ठेकेदार मोहल्ले वासियों को नारकीय जीवन जीने पर विवश कर फरार हो गया। जबकि इस रोड से जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के मंत्री भी निकलते हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। यह रोड तो एक बानगी है महानगर में दर्जनों ऐसे काम अधूरे पड़े हैं जिनकी शुरुआत तो हो गई लेकिन पूरे कब होंगे यह राम भरोसे है।जबकि उन कार्यों का पूरा बजट निकाला जा चुका है लेकिन जिम्मेदार कुछ भी कहने व बोलने को तैयार नहीं हैं।