Flash News

पीलीभीत राष्ट्रीय अवाम संगठन व पीस पार्टी ने दिया बसपा प्रत्यासी शाने अली को समर्थन

पीलीभीत न्यूज-जनपद पीलीभीत में बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी माननीय हफीज अहमद अल्वी सहाब के निवास पर पीस पार्टी के 127 सदर विधान सभा उम्मीदवार इरशाद खान पीस पार्टी जिला अध्यक्ष पिंटू अल्वी ने राष्ट्रीय आवाम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इस्तेखार नकी अल्वी एब राष्ट्रीय महासचिव मौलाना अब्दुल बाहिद रजा अजहरी ने बसपा,127 विधान सभा उम्मीदवार डॉक्टर साने अली को दिया अपना समर्थन माननीय जिला अध्यक्ष पिंटू अल्वी ने कहा पीस पार्टी जिला कमेटी एब राष्ट्रीय आवाम संगठन डॉक्टर साने अली को जोरशोर से चुनाव लड़ाएगी बैठक में पीस पार्टी जिला महासचिव इमरान खान, पीस पार्टी जिला सचिव मो, असलम अंसारी, जिलामहामंत्री सैयद मुजफ्फर अली उर्फ डब्बू, नगर अध्यक्ष मो इकराम कादरी, नगर सचिव मो साबाज अली, जिला मीडिया प्रभारी शकील खान, विधान सभा अध्यक्ष मो वसीम खान, पीस पार्टी वरिष्ठ नेता जरताव अली, मौलाना समीर अंसारी, अफजल अंसारी, पीस पार्टी जिला युवा अध्यक्ष मो राहिल, गुफरान,मंसूरी एवं राष्ट्रीय आवाम संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट।

प्रमोद कुमार श्रीवास्तव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button