Flash News

पिता ने ही बेटे की सुपारी देकर करा दी हत्या, करना चाहता था बहू से बिवाह

लखीमपुर खीरी। (पब्लिक की लहर)-(सियाराम गौड़-डाकटर अखलाक अहमद खां) – कोतवाली धौरहरा के अन्तर्गत ग्राम छंगा पुरवा में ३२ वर्षीय राजेश गौतम की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए क्राइमब्रांच की पुलिस एवं धौरहरा पुलिस ने दावा किया कि मृतक राजेश के पिता मालती ने ही कमाल को बेटे को मारने की सुपारी दी थी। बेटे राजेश की के बाद मालती ने मुकदमा अपराध संख्या १६६/२२ -३०२/३४१ के तहत मुकदमा दर्ज करके गांव के ही नरेश ,खग्गा व अनुज नामजद किया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की। तब पता चला कि मालती प्रसाद बहू पूनम से विवाह करना चाहता था। इसी कारण राजेश की हत्या हुई। फिर क्या था पिता मालती को पुलिस ने हिरासत में लेकर जो खुलासा किया वह चौंकाने से कम नहीं था। मालती ने पुलिस को बताया कि राजेश बेटी को परेशान करता था। राजेश की अंत्येष्टि के पश्चात पूनम सुहागिन हो गयी। मालती ने यह भी बताया कि उसने कमाल नामक बदमाश को बेटे को मारने के लिए सुपारी दी थी। यही नहीं जब पुलिस ने कमाल व उसके चार साथियों को जटपुरवा में घेरा तो कमाल व उसके साथियों ने भागने का प्रयास किया, तभी कमाल के पैर में गोली मार दी थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button