Flash News
पत्रकार उपवन’ के तहत पत्रकारों ने लगाए पौधे

खुटार। बुधवार को क्षेत्र के गांव नरौठा देवीदास मे खाली पडी सरकारी भूमि पर वन महोत्सव के तहत आयोजित किए गए ‘पत्रकार उपवन’ कार्यक्रम में पत्रकारों ने पहुंचकर पौधे रोपित किए। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव, फॉरेस्टर कामता वर्मा, नंदा बल्लभ पांडे, अशोक बाजपेई, पत्रकार नरेंद्र मिश्रा, विनोद सिंह, विमलेश गुप्ता, पवन मिश्रा, अवनीश मिश्रा, पारुल मिश्रा, साहब शर्मा, मनोज गुप्ता, राहुल शुक्ला, आरेंद्र, कुलदीप सिंह, संदीप यादव, उदित शर्मा, अभिषेक मिश्र आदि पत्रकार बंधु व वनकर्मी मौजूद रहे।