निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के जन सम्पर्क के दौरान उनका ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत l
एंकर…
निर्दलीय प्रत्याशी रहकर ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव जितने वाले धर्मेंद सिंह ने ग्राम प्रधानो, BDC सदस्यों व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिलकर घर घर जाकर गाँवो में विकास कार्यो की समीझा कर रहे हैं उसकी जमीनी हकीकत को जान रहे हैं l
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के विकास खण्ड मियागंज की है l मियागंज ब्लाक मे 74 ग्राम प्रधान व 83 bdc सदस्य निर्वाचित हुवे हैं l नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद सिंह की मुहिम हैं कि प्रतिदिन दो से तीन गाँवो मे घर घर जाकर जरूरत मन्द लोगो को उनका सही लाभ मिल रहा है या नही इसके लिए जन अभियान संपर्क कर गाँवो के ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण,साफ सफाई, व्रद्दा पेंशन योजना,आवास योजना पीने के पानी व बिजली की समस्यओ सहित कई समस्याओं को लेकर ग्राम वासियो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करना ही ब्लॉक प्रमुख की पहली प्राथमिकताओ मे शामिल है l ब्लाक प्रमुख ने तीन ग्राम पंचायतो मे हरी गढ़ी,वीरमपुर व महेंद के करीब एक दर्जन गाँवो का जन सम्पर्क कर वहां के विकास की जमीनी हकीकत को भी जाना है l वही हरी गढ़ी ग्राम प्रधान,BDC सदस्यों व ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर बधाई दी और कहा अब तक के इतिहास में कोई भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने के बाद हमारे हाल जानने के लिए गाँव नही आया हैl अगर कोई आया है तो वो सिर्फ वोट मांगने के लिए l
वीओ/-
लगभग उत्तर प्रदेश सहित उन्नाव जनपद के सभी ब्लाक क्षेत्रों मे ब्लाक प्रमुखी का चुनाव जितने के बाद ब्लॉक प्रमुख कुर्शी पर बैठ कर अपने मन मुताबिक कार्यो के प्रस्तावो को बनाकर अपने मन चाहे ठेकेदारों को ठेकेदारी देकर अपना राज चलाते है वही मियागंज ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद सिंह ठेकेदारी वाली प्रथा को ख़त्म करके भ्रस्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जन संपर्क अभियान चलाकर गाँवो के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा व उनके प्रस्तावों के आधार गाँव मे विकास कार्य कराने की बात कह रहे है l ब्लॉक प्रमुख के जन सम्पर्क अभियान से गाँवो मे तैनात ग्राम विकास अधिकारीयो सहित ग्राम प्रधानों के होश उड़े हुवे है l
आने वाले समय मे अगर सभी गाँवो में जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से विकास कार्य कराए गए तो निश्चित रूप से सही मायने में भ्रष्टाचार मुक्त विकास होना तय माना जा रहा है l
बाईट–धर्मेंद सिंह ब्लॉक प्रमुख
बाईट–ग्राम प्रधान पवन सिंह
बाईट- लाभार्थी