Flash News

नामांकन के दौरान बवाल भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से पहले भीड़ ने किया हमला

 गोरखपुर, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो गया। शाहपुर इलाके के चरगावां ब्लॉक पर नामाकंन करने पहुंची BJP प्रत्याशी प्रत्याशी वंदना सिंह और उनके समर्थकों पर पहले से मौजूद भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मारपीट की। करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही।आरोप है कि इस दौरान लाल गमछा लगाए लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। करीब 400 से 500 लोगों की भीड़ ने BJP प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर एक साथ हमला बोल दिया। इस दौरान ​BJP समर्थक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन जो भी चपेट में आया, उसकी मनबढ़ों ने जमकर पिटाई की। इसमें प्रत्याशी पति वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में वंदना सिंह नामांकन करने ब्लॉक के अंदर गई।उधर, इस वारदात के बाद BJP प्रत्याशी और उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। प्रत्याशी वंदना सिंह के प​ति रणविजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के रामाश्रय निषाद और सुनील पासवान हम लोगों के पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ लेकर खड़े थे। वहां पहुंचने पर इन लोगों ने पहले तो हमें अंदर जाने से रोका और फिर विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रत्याशी पति सहित उनके समर्थक धीरज सिंह, सत्यम निषाद, अनिल सिंह आदि लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। भीड़ ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। गाड़ियों को तोड़कर बुरी तरह छत्रिग्रस्त कर दिया। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स व पीएसी तैनात कर दी है। पुलिस व प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। वंदना सिंह नामांकन करने अंदर जा चुकी हैं। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि अधिकारी मौके पर हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियतंण में है। शांतिपूर्ण नामाकंन जारी है। बवाल करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button