Flash News
नगर पंचायत तमकुही को बनाऊंगा विकास का मॉडल- प्रदीप सोनी जनता का सेवा और नगर पंचायत का विकास करना मेरा लक्ष्य (अभय पाण्डेय) कुशीनगर,जनपद के नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज को विकास का मॉडल नगर पंचायत बनाकर जनता के समक्ष प्रस्तुत करना मेरा सपना है।जनता का सेवा और नगर पंचायत का विकास करना मेरा लक्ष्य है।उक्त बातें तमकुही के पूर्व ग्राम प्रधान व भावी प्रत्यासी अध्यक्ष नगर पंचायत तमकुही प्रदीप कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।श्री सोनी ने कहा कि जब मैं यहाँ से पहली बार ग्राम प्रधान चुना गया तो अपने ग्राम सभा मे जो विकास कार्य किया वह एक नजीर साबित हुआ। उन्होंने ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप से नगर पंचायत तमकुही का विकास करके एक कृतिमान स्थापित करूँगा।मैं तमकुही राज के व्यापारियों,पटरी व्यवसाइयों,एवम गरीब नागरिकों के हक की लड़ाई में कभी पीछे नही रहूंगा।
(अभय पाण्डेय)कुशीनगर,जनपद के नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज को विकास का मॉडल नगर पंचायत बनाकर जनता के समक्ष प्रस्तुत करना मेरा सपना है।जनता का सेवा और नगर पंचायत का विकास करना मेरा लक्ष्य है।उक्त बातें तमकुही के पूर्व ग्राम प्रधान व भावी प्रत्यासी अध्यक्ष नगर पंचायत तमकुही प्रदीप कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।श्री सोनी ने कहा कि जब मैं यहाँ से पहली बार ग्राम प्रधान चुना गया तो अपने ग्राम सभा मे जो विकास कार्य किया वह एक नजीर साबित हुआ। उन्होंने ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप से नगर पंचायत तमकुही का विकास करके एक कृतिमान स्थापित करूँगा।मैं तमकुही राज के व्यापारियों,पटरी व्यवसाइयों,एवम गरीब नागरिकों के हक की लड़ाई में कभी पीछे नही रहूंगा।