धार्मिक पर्यटक स्थलों का किया जाएगा सुंदरीकरण- मुकेश मेश्राम
गोरखपुर,प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए गोरखपुर मंडलायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित जूम एप से जुड़े पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा व अन्य संबंधित से बताया कि धार्मिक ऐतिहासिक रूप से प्रत्येक जिले में कुछ ऐसे स्थल होते हैं जहां की अपनी मान्यताएं हैं। ऐसे में प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पर्यटन के केंद्र चिन्हित करने के लिए विधायकगणों से कहा गया है। इसके बाद प्रदेश सरकार राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इन पर्यटन केंद्रों को विकसित कर यहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे लोग अपने जिले और अपने विधानसभा में भी पर्यटन के इन केंद्रों का आनंद ले सकेंगे। उस पर्यटन स्थल मंदिर या अन्य धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण कराते हुए चारों तरफ चारदीवारी कराई जाए जहां मेले के दौरान सीसी कैमरे की व्यवस्था की जाए जहां महिलाओं के आने पर ठहरने व समुचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें ताकि महिलाओं को मेले में आने पर असुविधा का सामना न करना पड़े तथा अराजक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके।