Flash News
दहेज की खातिर विवाहिता को जलाकर हत्या का प्रयास
पूरनपुर। दहेज में बुलेट और नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। बमुश्किल विवाहिता ने आरोपितों के चंगुल से छूटकर मायके पहुंचकर अपनी जान बचाई। पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी रोमा का निकाह 11 माह पूर्व गांव के ही फिरोज के साथ हुआ था। शादी के दौरान परिजनों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया। इसके बावजूद आरोपी अपने परिजनों की मदद से दहेज में बुलेट और नगदी की मांग करने लगा। दहेज न मिलने पर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। 14 जून को आरोपी ने विवाहिता पर तेल छिड़ककर उसे जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। बमुश्किल जान छुड़ाकर महिला अपने मायके पहुंची। पति के अलावा अज्जो, शहरोज और हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल हरीशवर्धन ने बताया कि पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया