ददरौल क्षेत्र में सपा का समीकरण गड़बड़ाया,भाजपा विधायक को मिल रहा लगातार जनसमर्थन!
जिला संवाददाता पब्लिक की लहर विमलेश शाहजहांपुर ,विपरीत मौसम व बूंदाबादी के दौरान भी ददरौल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के फिरोजपुर,नया गांव नरायनपुर, ढिबिया,ढुकुरी खुर्द,बरुआ पट्टी सनायक,मदनापुर आदि गांवों में लोगों से बैठक कर भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराया और अपने लिये वोट मांगे,इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्य पार्टियां भृष्टाचार की जननी रही हैं और भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडई पर रोक लगी है। देश व प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है,भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं।भाजपा सरकार ने कई विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारकर सन्देश दिया है की विकास भाजपा ही कर सकती हैं ददरौल विधानसभा सहित पूरे प्रदेश की जनता विकास कराने वाली पार्टी भाजपा के साथ है।ब्लॉक प्रमुख महेश पाल सिंह, मन्डल अध्यक्ष विजय चौहान,शिवओम वर्मा,आनंद प्रताप सिंह,गोविंद गुप्ता,रामवीर मौर्या,प्रदीप मिश्रा, राजेश शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, भोजराज सिंह, शिवनंद पाल सिंह, रक्षपाल सिंह,रंजीत सिंह,मुन्नालाल गौतम आदि शामिल रहे।